Top News | Latest News | Badi Khabar | Top Headlines | 06 November Top News | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A day after Delhi police personnel displayed an 11-hour protest against lawyers over November 2 Tis Hazari court incident, the Delhi High Court will today hear a petition filed by Delhi Police officials in the Tis Hazari court clashes case. Meanwhile, Delhi Districts Courts Coordination Committee representing lawyers also said, "abstinence from work in all Delhi District Courts will continue on Wednesday

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले पर आज सुनवाई होगी. मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दूसरे बार काउंसिलों को नोटिस जारी किया था. दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने कहा था कि वकीलों को संयम बरतना चाहिए. बता दें तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस जवानों ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था. वहीं वकीलों की हड़ताल जारी है.

#TopNews #Headlines #latestNews

Recommended