बिग बॉस सीजन 13 का पहला फिनाले हो चुका है और जो एलिमिनेशन हुए, वो बहुत तगड़े और शॉकिंग थे. शेफाली बग्गा का तो मैं मान सकती हूं क्यूंकि वो बहुत ही कमजोर कंटेस्टेंट थीं, देवोलीना भट्टाचार्जी जो निकलीं हैं, उनको भी मैं कमजोर मानती थी क्यूंकि वो सिर्फ लड़ाई में नजर आती थीं, नहीं तो वो हमेशा सुस्त पड़ी रहतीं थीं टास्क के समय में. और रश्मि देसाई, तीसरी कंटेस्टेंट जो एलिमिनेट हुईं जिसको देख के शॉक रह गए. किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था कि रश्मि देसाई निकाल दी जाएंगी पहले फिनाले में.