बंदरों के सामने अजगर ने ले ली उनके साथी की जान

  • 5 years ago
प्रेचुब खिरी खान, थाइलैंड। थाई नेशनल पार्क में दिल दहला देने वाला नजारा। यहां एक पाइथन ने बंदर को लपेटे में ले लिया। इस दौरान बंदर के दर्जनों साथी सिर्फ देखते रहे। कुछ बंदर ने अजगर को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन वह अपने फन से सबको डराता रहा। इस दौरान टूरिस्ट्स भी ये नजारा देख हैरान रह गए।