SBI ने किया अपने 42 करोड़ Customers को किया Alert!, जानें क्या है वजह | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The country's largest bank, State Bank of India, has cautioned its customers about the fraud happening in the name of income tax refund. In order to avoid such fraud in the name of tax refund, SBI has told customers not to click on the link given in any message where they have been asked to submit a request about tax refund. Actually, many people are getting such messages, in which it has been said that by clicking on the given link, you can get information about your income tax refund.

देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर सावधान किया है. टैक्स रिफंड के नाम पर इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए SBI ने ग्राहकों कहा है कि वो ऐसे किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें, जहां उनसे टैक्स रिफंड के बारे में रिक्वेस्ट डालने की बात कही गई हो. दरअसल, कई लोगों को ऐसे मैसेज आ रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपने इनकम टैक्स रिफंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

#SBI #SBICustomers #StateBankofIndia #SBITax
Recommended