मुरादाबाद। कहावत है कि अगर इंसान दिल से कुछ भी ठान ले तो वो पहाड़ भी उठा ले. जी हां मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी कस्बे के 24 साल के अब्दुल पठान भी इसी कहावत को आज सच साबित कर लेते हैं. ये अपने कंधे पर पूरी ट्रैक्टर ट्रॉली उठा लेते हैं. और जब चलते हैं तो लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. यही नहीं चार बाइक अकेले रोक लेते हैं. एक हाथ से बुलट मोटर साइकिल और सबसे छोटी उंगली से भरा हुआ सिलेंडर तक उठा लेते हैं.
Be the first to comment