ब्रिज में फंसे प्लेन को ड्राइवर ने जीनियस तरीके से निकाला

  • 5 years ago
हार्बिन। चीन में एक प्लेन फुटब्रिज के नीचे फंस गया। एक ड्राइवर प्लेन का ढांचा दूसरी जगह ले जा रहा था। उसी दौरान एक हिस्सा ब्रिज के नीचे फंस गया। ब्रिज में फंसे प्लेन को निकालने के लिए ड्राइवर ने एक अजीब तरकीब लगाई। उसने ट्रक के पहियों की हवा निकाल दी। जिसके बाद आसानी से प्लेन को निकाला जा सका। लोग ड्राइवर की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं

Recommended