Devi Vaibhavishriji conferred with "Youth Spiritual Guru Award" in MIT World Peace University in Pune - 20th Jan 2019 |देवी वैभवीश्रीजी "युवा आध्यात्मिक गुरू" पुरस्कार से MIT वर्ल्ड पीस युनिव्हर्सिटी पुणे में सम्मानित

  • 5 years ago
देवी वैभवीश्रीजी MIT World Peace University Pune में "युवा आध्यात्मिक गुरू पुरस्कार" #YuvaAdhyatmikGuruPuraskar से सम्मानित

20 जनवरी 2019, MIT वर्ल्ड पीस युनिव्हर्सिटी कॅम्पस, पुणे:
भारतीय छात्र संसद फाऊंडेशन, MIT कॉलेज ऑफ गव्हर्नमेंट और MIT वर्ल्ड पीस युनिव्हर्सिटी द्वारा 2011 से हर साल पूरे भारतवर्ष से आदर्श विधानसभा स्पीकर सम्मान, आदर्श मुख्यमंत्री सम्मान, आदर्श युवा विधायक सम्मान, युवा आध्यात्मिक गुरू सम्मान, आदर्श उच्चशिक्षित युवा सरपंच सम्मान ऐसे राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते है। इस साल 9 वें भारतीय छात्र संसद समारोह में देवी वैभवीश्रीजी को "युवा आध्यात्मिक गुरू पुरस्कार" से सम्मानित किया गया |

१५ साल से श्रीमद भागवत कथा, देवी भागवत, रामकथा के माध्यम से आध्यात्म जगत की यात्रा करते हुए अपनी एक विचारधारा रखते हुए देवी वैभवीश्रीजी ने मंच से समारोह को सम्बोधित किया | मंच पर डॉ. विश्वनाथ कराड (फाउंडर MIT-विश्व शांति यूनिवर्सिटी), श्री आर.ए.माशेलकर (प्रेसिडेंट, भारतीय छात्र संसद), श्री राहुल कराड (डीन, MIT स्कूल ऑफ़ गवर्नमेंट), श्री तुषार गांधी (महात्मा गांधी फाउंडेशन), स्वामी विज्ञानानंद (फाउंडर-वर्ल्ड हिन्दू फाउंडेशन तथा जॉइंट जनरल सेक्रेटरी, विश्व हिन्दू परिषद), प्रोफेसर डॉ. वेणुगोपाल(वाईस चांसलर,बंगलोर यूनिवर्सिटी),डॉ.वेलुमणि (फाउंडर CMD-थायरो केअर टेक्नोलॉजी'ज़ और मान्यवर अतिथिगण तथा देशभर के महाविद्यालयों से पधारे 10000 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे |
==================================================
देवी वैभवीश्रीजी: 2003 से आपने महाराष्ट के लगभग सभी शहरों और अनेको राज्यों में मराठी एवं हिंदी परंपरा से श्रीमद् भागवत, देवी भागवत, तुलसी रामायण, शिव महापुराण, भगवद्गीता, श्री गुरु गीता आदि कथाओं से आध्यात्मिक प्रवचनों के द्वारा दैनंदिन जीवन उन्नत बनाने के सूत्रों को बड़ी सरलता से बतलाया है | लाखो लोगों ने आपकी सुमधुर वाणी और रसमय गान से लाभान्वित होकर अपने जीवन में आनंद, उल्हास और परम शांति की अनुभूति की है |

Since 2003, Devi #Vaibhavishriji has delivered spiritual discourses on Shrimad Bhagwat Katha, Devi Bhagwat Katha, Ramcharit Manas, Bhagavad Gita, and Shiv Mahapuran in almost all cities of Maharashtra Especially in Marathi & Hindi languages, with a unique way by relating it to an ordinary man’s day-to-day life.
Thousands of lives have been experienced peace, harmony and joy through the knowledge of Her oratory skills and sweet singing voice.

Recommended