EVM-VVPAT में है एक खामी, Vote से छेड़खानी मुमकिन | Quint Hindi
  • 5 years ago
The Voter Verifiable Paper Trail यानी VVPAT मशीन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2013 में चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनाया गया था. मकसद था कि वोटर को इस बात का यकीन हो कि उसका वोट सही जगह पड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था “Paper trail system चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा होगा EVM में वोट डालने के बाद VVPAT से निकलने वाला प्रिंटआउट तय करेगा कि वोटर का वोट सही जगह दर्ज हुआ है.”

#VVPAT #EVM #IndianElections
Recommended