Kamlesh Tiwari हत्याकांड में नया मोड़, बेटे ने कहा, मुझे प्रशासन पर भरोसा नहीं | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Kamlesh Tiwari son Satyam Tiwari said that We want NIA to investigate the case, we do not trust anyone. My father was killed although he had security guards, how can we possibly trust the administration then ?

कमलेश तिवारी की हत्या में हुई गिरफ्तारी पर उनके बेटे सत्यम तिवारी ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि जो लोग पकड़े गए हैं उन्हीं लोगों ने पिता को मारा है या किसी बेकसूर लोगों को फंसाया जा रहा है। इसकी जांच एनआईए जांच होनी चाहिए। इस बीच कमलेश तिवारी हत्याकांड में नया मोड़ तब आ गया जब उनकी मां ने बीजेपी नेता शिवकुमार गुप्ता पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।

#KamleshTiwari #KamleshTiwarison #uppolice