Ayodhya dispute: Rajeev Dhawan की सफाई, बताया क्यों फाड़ा Map |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Hearing of Ramjanmabhoomi-Babri Masjid case of Ayodhya in Supreme Court is over. High drama unfolded in the Supreme Court of India just as the final hearing on the Ayodhya Title Dispute began wednesday, Rajiv Dhawan, advocate for the Muslim party, has given clarification on tearing the map in the court room. Rajiv Dhawan said that in the court I said that I am throwing it. On this, the Chief Justice said that do whatever you want to do. I tore it up. Now it is trending on social media.


dis- सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई खत्म हो गई है. 40 दिन चली इस मामले की सुनवाई का बुधवार को अंतिम दिन था. सुनवाई के आखिरी दिन सर्वोच्च अदालत नें जोरदार कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिला. कोर्ट में राम मंदिर का नक्शा फाड़े जाने को लेकर माहौल गर्म हो गया. अब मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन ने कोर्ट रूम में नक्शा फाड़ने पर सफाई दी है राजीव धवन ने कहा कि कोर्ट में मैंने कहा था कि मैं इसे फेंक रहा हूं. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि जो करना है करो. मैंने इसे फाड़ दिया. अब वो सोशल मीडिया पर चल रहा है.

#RamJanmabhoomiCase #Rajeevdhawan #Supremecourt