आपने कोर्ट में आरोपियों की पेशी होते तो ज़रुर सुनी होगी लेकिन क्या आपने 13 तोतों की पेशी होते सुना है कभी? ये अनोखा मामला दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का है जहां बुधवार को 13 तोतों को पेश किया गया और इनकी पेशी की वज़ह थी तस्करी. दरअसल इन नायाब तोतों की तस्करी करके उन्हें विदेश भेजा जा रहा था.
Be the first to comment