मर्सिडीज बेंज जी 350डी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नई मर्सिडीज बेंज जी-वैगन को भारतीय बाजार में 1.5 करोड़ रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई जी 350डी को परफॉर्मेंस आधारित मर्सिडीज एएमजी जी63 के नीचे रखा गया है।
नई मर्सिडीज बेंज जी 350डी में 3.0 लीटर इनलाइन 6 सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 282 बीएचपी का पॉवर व 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। यह जी 350डी सिर्फ 7.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकती है तथा 199 किमी/घंटा की अधिकतम गति छू सकती है।
अधिक पढ़े: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2019/mercedes-benz-g350d-launch-price-rs-1-5-crore-features-details-009380.html
Be the first to comment