Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
https://hindi.webdunia.com/bollywood-hindi-news?utm_source=Top_Nav_HP&utm_medium=Site_Internal

दस दिन में वॉर 245 करोड़ रुपये के पार हो गई है और जिस तरह से फिल्म को अभी भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है उससे यह बात साफ हो गई है कि फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। रितिक रोशन के फैंस का अफसोस इसी बात से खत्म हो जाएगा कि उनके फेवरेट स्टार की फिल्म भी 300 करोड़ पार हो जाएगी।

वॉर कहां जाकर रूकेगी? हाउसफुल के आने तक वॉर के पास खुला मैदान है और इसका जितना फायदा फिल्म को मिल सकता है मिल जाएगा। 300 करोड़ का आंकड़ा तो छू लेगी। 350 थोड़ा मुश्किल है, लेकिन संभव भी है।

इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि 335 से 350 करोड़ के बीच फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस होगा। यहां तक न रितिक की फिल्म पहुंची है और न ही टाइगर की।

वैसे वॉर इस साल की सबसे बड़ी हिट बनने की ओर है। कबीर सिंह (278.24 करोड़ रुपये) सबसे आगे खड़ी है, लेकिन वॉर को आगे निकलने में देर नहीं लगेगी।

2019 में वॉर से आगे कौन सी फिल्म निकल सकती है? अक्षय की हाउसफुल 4 और सलमान की दबंग 3 बड़ी दावेदार हैं, लेकिन यह बात इन फिल्मों के लिए इतनी आसान नहीं है।

#War #TigerShroff #HrithikRoshan

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended