वेदा कॉम्पलेक्स मे नेवी गेट प्रोग्रामर्स पॉइंट का होर्डिंग युवक पर गिरा

  • 5 years ago
वेदा कॉम्पलेक्स मे नेवी गेट प्रोग्रामर्स पॉइंट का होर्डिंग युवक पर गिरा बाल बाल बचा। भवरकुंवा चौराहे पर स्थित वेदा कॉम्पलेक्स बिल्डिंग में चिपके नेवी गेट प्रोग्रामर्स पॉइंट कोचिंग क्लास का फाइबर बोर्ड सुदर्शन नामक युवक पर गिर पड़ा। जिससे युवक मरते मरते बचा। वहां प्रत्यकदर्शी गार्ड और छात्र के कहने पर घटना की शिकायत करने कोचिंग मे जाने पर शुभम नामक ओफ्फिस बाय ने बदतमीज़ी कर बात करी की कुछ हुआ तो नही ना। और अपनी बात रखने और मीडिया मे बताने पर उल्टा युवक पर ही संस्थान प्रमुख ने एक्शन लेने को धमकाया और कोचिंग से बाहर जाने को कहा। वेदा कॉम्पलेक्स बिल्डिंग मे संस्थानों के अधिकतर बोर्ड फाइबर से बने हुए और चिपके हुए है। जिससे कभी भी अप्रिय घटना किसी भी छात्र के साथ घट सकती है। पूर्व मे एक घटना पर कोचिंग संचालक ने ही छात्र का इलाज़ करवाया।