29 सितंबर, रविवार को BPTP पार्क के सेक्टर 81 पर घर खरीददारों ने प्रदर्शन किया, घर खरीदारों की शिकायत है कि उन्हें पिछले 10 सालों से फ्लैट नहीं मिला है. घर खरीदार सुरेंदर सिंह का कहना है कि- BPTP ने वादा किया था कि 2012 के खत्म होने तक घर का पजेशन दे देंगे, पैसे तो पूरे ले लिए हैं पर घर देने के नाम पर ये खंड़र पड़े हैं.
Be the first to comment