Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
प्रिय रिटेलर,

*ट्राई की नई गाइडलाइन के अनुसार 10 अक्टूबर से अब कोई भी कस्टमर यदि एक नेटवर्क से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करेगा तो कस्टमर को 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा ll*

⚠ *यह अतिरिक्त रिचार्ज उन्हीं कस्टमर को करवाना होगा जो 10 अक्टूबर से नया सिम ले रहे हैं या फिर 10 अक्टूबर से अपना पुराना नंबर दोबारा रिचार्ज करवा रहे हैंll*

*यह रिचार्ज उन कस्टमर को करवाने की जरूरत नहीं है जिनका अभी रिचार्ज प्लान खत्म नहीं हुआ है ll*

*इसके लिए जिओ कंपनी ने कस्टमर की आवश्यकता अनुसार कुछ रिचार्ज ऑप्शन का विकल्प दिया है जिससे कस्टमर के ऊपर कोई ज्यादा खर्च ना पड़े और साथ में उसे 1GB से लेकर 10GB तक फ्री में डाटा प्राप्त हो जाएं ll*

*रिचार्ज ऑप्शन जैसे कि ₹10, ₹20, ₹50, और ₹100*

*₹10 के रिचार्ज ऑप्शन में आपको 124 मिनट नॉन जिओ नंबर पर कॉल करने का विकल्प मिलेगा तथा 1GB डाटा आपको अतिरिक्त प्राप्त होगा ll*
*₹20 के रिचार्ज ऑप्शन में आपको 249 मिनट नॉन जिओ नंबर पर कॉल करने का विकल्प मिलेगा तथा 2GB आपको अतिरिक्त डाटा मिलेगा ll*
*₹50 के रिचार्ज ऑप्शन में आपको 656 मिनट नॉन जिओ नंबर पर कॉल करने का विकल्प मिलेगा और साथ में 5gb फ्री डाटा मिलेगा ll*
*₹100 के रिचार्ज ऑप्शन में आपको 1362 मिनट नॉन जिओ नंबर पर कॉल करने का विकल्प मिलेगा और साथ में 10GB फ्री डाटा मिलेगा ll*



अधिक जानकारी के लिए अपनी जिओ टीम से संपर्क करें ll

*धन्यवाद*

Category

🤖
Tech
Be the first to comment
Add your comment

Recommended