सीता काे बचाने के लिए 50 फुट की ऊंचाई से आया जटायू

  • 5 years ago
चंडीगढ़(नीना शर्मा). रावण से माता सीता को बचाने के लिए 50 फुट की ऊंचाई से मंच पर जटायू आया। जैसे ही जटायू ऊपर से उड़ा, बच्चाें से लेकर बुजुर्गों तक ने तालियां बजाईं। ऊपर से जटायू रामलीला के मंच पर पंहुचा अाैर सीता का धाेखे से हरण करके ले जा रहे लंकापति रावण से युद्ध करने लगा।