45 साल से रेस्तरां का सूप खत्म नहीं हुआ

  • 5 years ago
लाइफस्टाइल डेस्क. बैंकॉक में वटाना पेनिच रेस्तरां 45 साल से एक ही सूप बेच रहा है जो आज तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। रेस्तरा का नाम वॉटना पेनिच है बीफ नूडल के लिए फेमस है। रेस्तरां हर दिन बीफ नूडल सूप बनाता है। सूप को पूरा खत्म नहीं करते, कुछ हिस्सा रोक लेते हैं। इसे अगले दिन सूप तैयार करने में प्रयोग करते हैं। इस तरह 45 साल से सूप में सामग्री बढ़ाकर तैयार किया जा रहा है। सूप के अनोखे स्वाद का यही सीक्रेट है। इसे पीने के लिए टूरिस्ट भी पहुंचते हैं।

Recommended