महाराष्ट्र से आए गौतम वाने कहते हैं कि इस एग्जाम सिस्टम से, प्रशासन से और काबिल जगहों पर बैठे हर उस शख्स से बस यही पूछना चाहते हैं कि आखिर हम तैयारी करें या प्रदर्शन. गौतम कहते हैं हम सरकार से सिर्फ परीक्षा में बैठने का मौका मांग रहे हैं, नौकरी नहीं.