उज्जैन. हाईकोर्ट के आदेश से रविवार को पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम मक्सी रोड के किशनपुरा पहुंची। यहां एक परिवार को समझाकर मकान खाली कराकर हकदार को दिलाने की कोशिश की जा रही थी, तभी कब्जेधारी परिवार ने हंगामा कर दिया। पहले कपड़े जलाकर खुद को आग लगाने की धमकी दी। फिर छत और गैलरी से पुलिस पर ढाई घंटे तक पथराव किया। इसमें आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने फाइटर से पानी की बौछार की। अश्रुगैस के तीन गोले छोड़े। परिवार के पिता, मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाई भाग गए। परिवार के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में तीन केस दर्ज किए।
Category
🗞
News