Ravi Shastri may have to resign if CAC found guilty of conflict of Interest | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
In a major twist, Team India head coach Ravi Shastri's position could come under the scanner and he will need to be reappointed at the post if the Board of Control for Cricket in India Ethics Officer DK Jain finds the Cricket Advisory Committee comprising of Kapil Dev, Anshuman Gaekwad and Shantha Rangaswamy guilty of conflict. The Ethics Officer sent notices to the three on Saturday and has asked them to reply by October 10 after MPCA life member Sanjeev Gupta alleged that the trio is conflicted as per the Lodha Panel's proposal of one man, one post.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रशासकों की समिति को नियुक्त करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक बड़े बदलाव की ओर से गुजर रहा है। इस बदलाव का नाम है हितों का टकराव, जानकारी के लिए बता दूं, लोढ़ा समिति के निर्देशों के अनुसार जब भी कोई खिलाड़ी या बीसीसीआई का अहम सदस्य एक से ज्यादा जगहों पर अपनी सेवायें देता है तब ऐसी स्थिति में हितों के टकराव की स्थिति बनती है। अब ऐसे ही एक केस में हाल ही में भारत का मुख्य कोच चुनने वाली क्रिकेट सालहकार समिति की 3 सदस्यीय टीम को बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डीके जैन की ओर से हितों के टकराव का नोटिस भेजा गया है।

#RaviShastri #CACTeam #BCCI #KapilDev

Recommended