Yogi Adityanath का अजीबोगरीब बयान, बताया कैसे Mughal है मंदी के लिए जिम्मेदार | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has said that the Indian economy was continuously weakened during the rule of the Mughals and the British. Mughal and British rule is responsible for the weakening of India's economy. Before the Mughal rule, the Indian economy was much better. Which weakened considerably during the rule of the Mughals and the British. Adityanath said these things while speaking at the inauguration session of the World Hindu Economic Forum-2019 in Mumbai on Friday.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुगलों और अंग्रेजों को शासन के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को लगातार कमजोर किया गया। मुगल और ब्रिटिश शासन भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए जिम्मेदार है। मुगलों के शासन के पहले भारतीय अर्थव्यवस्था काफी बेहतर थी। जो मुगलों और अंग्रेजों के शासन के दौरान काफी कमजोर हो गई। आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुंबई में वर्ल्ड हिंदू इकॉनमिक फोरम-2019 के उद्‌घाटन सत्र में बोलते हुए ये बातें कहीं। हैदराबाद सांसद असदुदीन औवेसी ने इस पर कहा है कि आदित्यनाथ ने ये साबित कर दिया कि उनको कुछ नहीं पता है।

#YogiAdityanath #MughalEra #IndianEconomy

Recommended