Imran Khan की टिप्पणी पर RSS का पलटवार, India and RSS अब एक ही हैं | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
RSS says if Pakistan is angry with us it means they are angry with india

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा संयुक्त राष्ट्र के मंच से RSS पर की गई टिप्पणी का संघ ने पलटवार किया है।आरएसएस सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा ने ने इमरान खान की टिप्‍पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस केवल भारत में है और इसकी दुनिया में कहीं कोई ब्रांच नहीं है। उन्‍होंने ये भी कहा कि भारत और आरएसएस आज एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं.

#RSS #ImranKhan #UN #India #Pakistan

Recommended