जीरो से हीरो तक: हर असफलता को दो ये जवाब | Dr. Pawan Agarwal

  • 5 years ago
दसवीं में फेल होने से संस्थापक बनने तक। पवन अग्रवाल वो हैं जिनकी लाइफ में कई असफलताएं आई पर उन्होनें हार नहीं मानी।   

पवन का पिता चाहते थे कि वे Chartered accountant बने। पर पवन के नंबर बेहद कम होने के कारण वो अपने पिता का सपना पूरा नहीं कर पाए।  जिसके बाद उनपर ये धुन सवार हो गई कि उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करना है। इसके चलते उन्होनें ये निर्णय लिया कि उन्हें PHD करनी है।  पर राह आसान नहीं थी।  उनके रिसर्च विषय को कई बार रिजेक्ट किया गया, पर उन्होनें हार नहीं मानी।  फिर पवन ने मुंबई डब्बावाला की लाइफ और बिज़नेस मॉडल पर रिसर्च किया और आज वो PHD holder हैं।  साथ ही, पवन एक इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।  वो दुनियाभर में अपने रिसर्च विषय पर व्याख्यान देते हैं।  

इस वीडियो में देखिये कैसे उन्होनें हर असफलता से लड़कर अपनी सफलता की कहानी लिखी।

Recommended