Tejashwi Yadav का अब तक का सफर एक क्रिकेटर के मंझे हुए नेता में बदलने की कहानी है

  • 5 years ago
क्रिकेट से राजनीति में एंट्री
भले ही अररिया लोकसभा चुनाव की गूंज गोरखपुर में योगी की हार के सामने कम सुनाई दी हो, लेकिन तेजस्वी की इस जीत ने चुपके से राजनीति के दो चाणक्यों को भारी शिकस्त दे डाली है.

तो अब सवाल उठता है कि क्या तेजस्वी यादव, बिहार की राजनीति के लालू वर्जन 2.0 बन गए हैं? तेजस्वी यादव की ये जीत बहुत कुछ कहती है. लेकिन, इस जीत तक पहुंचने से पहले के सफर को समझेंगे तो इस जीत को भी पहचान पाएंगे.

Recommended