मांदर की थाप पर थिरके भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो

  • 5 years ago
कोरिया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और विधायकों को आमजन के साथ डांस करने और घुलने-मिलने का सिलसिला जारी है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बाद अब सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत से विधायक गुलाब कमरो भी इसमें शामिल हो गए हैं। हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण के लिए पहुंचे विधायक कमरो मांदर की थाप पर वह आदिवासियों के साथ जमकर थिरके। हालांकि विधायक कमरो के पहले भी डांस करते कई वीडियो वायरल हुए हैं, खासकर छत्तीसगढ़ी गीतों पर।