जेल में सजा काटने के बाद संजय दत्त बाहर आए और उनका ज्यादातर समय पार्टी करने में ही बीता। कई लोगों ने संजय दत्त को लेकर फिल्म शुरू करना चाही, लेकिन कुछ कारणों से सभी फिल्में अटक गई। इससे संजय दत्त बेहद नाराज हैं। संजय के चहेते निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने 'मार्को भाऊ' बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह फिल्म भी आगे बढ़ा दी गई।
Be the first to comment