प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात 500 एवं 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की। मोदी की एक घोषणा से लोगों में हड़कंप मच गया। लोग देर रात तक सोने-चांदी की दुकानों के बाहर तथा पेट्रोल पंपों पर कतार बनाकर खड़े रहे। कांग्रेस ने पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों का चलन बंद करने के सरकार के अचानक किए गए फैसले पर कई सवाल खड़े किए और चिंता जताई कि यह कारोबारियों, छोटे व्यापारियों और गृहणियों के लिए बहुत समस्याएं पैदा करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जमा करवाए जा सकेंगे।
Be the first to comment