शिवाय के सामने प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' इसलिए मुश्किलों में है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने भी अभिनय किया है। किसी ने 'शिवाय' को मुश्किल में डालने के लिए खबर उड़ा दी कि अजय देवगन की फिल्म में भी पाकिस्तानी कलाकार है जिसका 'शिवाय' की टीम ने जोरदार तरीके से खंडन किया है। बावजूद इसके 'शिवाय' का पाकिस्तान कनेक्शन ढूंढ ही निकाला है। खबर है कि इस फिल्म में वीर दास ने एक पाकिस्तानी हैकर की भूमिका निभाई है। वीर दास जरूर भारतीय हैं, लेकिन उनका किरदार पाकिस्तानी है। वीर ने सिर्फ इतना ही बताया है कि उनका किरदार सकारात्मक है। फिल्म 'शिवाय' की तारीफ करते हुए वीर कहते हैं कि अजय ने बेहतरीन फिल्म बनाई है।
Be the first to comment