रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने एमआईटी में कहा कि विगत दिनों हुए लक्षित हमले का श्रेय सेना के साथ ही देश की 125 करोड़ जनता को मिलना चाहिए। पर्रिकर ने कहा हमने आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना को खुली छूट दी है और 30 साल का गुस्सा 29 सितंबर को निकाल दिया। उन्होंने कहा कि हम श्रेय नहीं लेते, लेकिन फैसले तो सरकार ही लेती है। पर्रिकर ने सेना की पीठ तो थपथपाई ही साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी लक्ष्यभेदी हमले का श्रेय दिया। आर्थिक, राजनीतिक, कूटनीतिक और सुरक्षा के मुद्दे पर आलोचना भी सरकार को मिलती है और श्रेय भी सरकार को ही मिलता है क्योंकि इन सबके लिए वह जवाबदेह होती है।
Be the first to comment