कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट समूह ने कहा कि उसका प्रवक्ता और वरिष्ठ कमांडर अबु मोहम्मद अल अदनानी मारा गया है और उसकी मौत का बदला लिया जाएगा। समूह के अनुसार, उसका प्रवक्ता उत्तरी सीरिया में सैन्य अभियान के खिलाफ मिशन की निगरानी के दौरान मारा गया। आईएस संचालित अमाक समाचार एजेंसी ने कहा कि अबु मोहम्मद अल अदनानी अलेप्पो में सैन्य अभियानों को पीछे धकेलने के लिए चलाए जा रहे मिशन की निगरानी के दौरान मारा गया। अगर अदनानी की मौत की पुष्टि हो जाती है तो यह आईएस के लिए बड़ा झटका होगा। वैसे भी गुट को सीरिया और इराक में पीछे हटना पड़ रहा है।
Be the first to comment