दिवाली पर बच्चन्स की पार्टी में शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली का आमना-सामना हुआ। हाय-हैलो से बात आग बढ़ गई और लगभग आधे घंटे तक दोनों बातें करते रहे। पार्टी में उपस्थित लोग दोनों को इस तरह मिलता देख दंग थे क्योंकि एक महीने बाद शाहरुख की 'दिलवाले' और भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' में टक्कर होने वाली है जिसे इस वर्ष की सबसे बड़ी टक्कर बताया जा रहा है।