लव अफेयर का पता चला तो युवती को मारकर नानी ने फंदे पर लटकाया, देखें वीडियो

  • 5 years ago
Watch video: Grandmother kills Granddaughter due to Angry her love-affair at Uttar pradesh
बस्ती। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और इसकी जिद में अड़े प्रेमी—प्रेमिका कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जिद की ऐसी ही कहानी में एक युवती ने इस प्यार की कीमत जान गंवाकर चुकाई। उस युवती का किसी युवक से प्रेम—प्रसंग चल रहा था। मां—बाप ने उसे समझाते—बुझाते रहे। वह फिर भी उस लड़के से मिलती थी। मां—बाप ने उसे उसकी ननिहाल यानी नानी के पास भेज दिया, ताकि वह वहां ठीक से रह सके और लड़के से दूर हो जाए। वहां नानी को नातिन के प्रेम—प्रसंग का पता चला तो वह आग—बबूला हो गई। नानी ने पहले उसे डंडे मारे और फिर कपड़े से उसका गला घोंट दिया। युवती की कुछ ही देर में मौत हो गई। इस घटना के बाद सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने पूरा माजरा समझने के लिए नानी से सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद मामला आत्महत्या के बजाए हत्या के रूप में सामने आ गया।

Recommended