अब जम्मू के सांबा जिले में नेशनल हाइवे पर स्थित सेना की टैंक रेजिमेंट पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। हमारे जम्मू कश्मीर संवाददाता के अनुसार सांबा कस्बे से मात्र 4 किमी की दूरी पर स्थित मेहसर आर्मी कैंप पर शनिवार सुबह हमला करने वाले दो के करीब आतंकियों ने साथ ही सटे आर्मी स्कूल के पास मोर्चा संभाला था और सेना ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था।
Be the first to comment