Temba Bavuma says Virat Kohli and team India is formidable but not unbeatable | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
After India beat South Africa by seven wickets, batsman Temba Bavuma said that the Indian team is formidable but not unbeatable.They are a formidable team but I do not think they are unbeatable side. India secured a seven-wicket victory over South Africa in the second T20I here at PCA Stadium. The first T20I was abandoned due to rain and with this victory, India took a 1-0 lead in the three-match series.Bavuma, who played a knock of 49 runs, said that for him, it is always the team that matters, not his personal ambitions.

विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने छह गेंदें शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया।मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज तेंबा बावुमा ने कहा हम बेंगलुरु में वापसी करेंगे और सीरीज बराबर करने की कोशिश करेंगे।

#IndiavsSouthAfrica #TembaBavuma #ViratKohli

Recommended