VIRAL: कोबरा से जीभ पर डसवाते हुए वसीम ने बनवाया वीडियो, क्या हुआ अंजाम?

  • 5 years ago
A young man died due to poisonous snake bite

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक के साथ जो हुआ वह न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि दिल दहला देने वाला है। दरअसल, युवक को सांप पकड़ने और उससे खुद को डसवाने का शौक था। गुरुवार को भी युवक ने सांप को पकड़ा और उसके साथ खेलते हुए अपना वीडियो बनवाने लगा। इस दौरान युवक ने जहरीले सांप से अपनी जीभ पर डंक मरवाया। डंक लगने के बाद युवक बेहोश हो गया। बेहोश होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

Recommended