शामली: यमुना नदी में डूबे एक ही परिवार के सात युवक, तीन के शव बरामद

  • 5 years ago
seven-young-men-drowned-in-yamuna-three-body-recovered

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले कैराना में रविवार को एक ही परिवार के सात युवक यमुना नदी में डूब गए। नदी के बाहर खड़े युवकों की चीख-पुकार सुनाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने एक को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि तीन युवकों के शव बरामद हुए हैं। बाकी युवकों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। फिलहाल अभी सफलता नहीं मिली है। वहीं, घटना की सूचना पर डीएम एसएसपी समेत जिले के आला अधिकारी भी मौके पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, कैराना कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव का है। यहां शनिवार की रात जागरण हुआ था। रविवार दोपहर ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से हवन की राख यमुना में प्रवाहित करने के लिए पास के ही के खादर में आए थे। इस दौरान सात किशोर यमुना के तेज बहाव में डूब गए। नदी के बाहर खड़े युवकों की चीख-पुकार सुनाकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोग और गोताखोरों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले।