दरोगा से हेल्मेट के बारे में पूछना युवक को पड़ा भारी

  • 5 years ago
बक्सर. बिहार पुलिस इन दिनों अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन खुद वर्दीवालों पर जुर्माने का डर कम दिख रहा है। ऐसा एक मामला बक्सर से सामने आया है। पुलिस सड़क पर बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों का चालान काट रही थी। इसी दौरान दारोगा (एएसआई) रौशन कुमार बिना हेलमेट के पहुंच गए। दारोगा को राज कमल नाम के युवक ने हेलमेट न पहनने पर टोक दिया। इस बात से गुस्साए दारोगा ने राज कमल को सड़क पर घसीटा और जीप में डालकर थाने ले गए। घटना शनिवार शाम की है। वीडियो वायरल होने पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने रविवार को दारोगा रौशन कुमार को सस्पेंड कर दिया। उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

Recommended