बिजली और पानी चोरी में फंसे आजम खान, दर्ज हुआ एक और केस

  • 5 years ago
sp-leader-azam-khan-s-resort-humsafar-raided-power-supply-cut-over-electricity-theft

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक के बाद एक कई केस दर्ज होने के बीच अब उनके उपर बिजली और पानी की चोरी को लेकर एक और केस दर्ज हो गया है। उनके और उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा के हमसफर रिसॉर्ट में बिजली और पानी की चोरी पकड़ी गई है। बिजली विभाग के जेई ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने शिकायत की थी कि आजम खां के रिसॉर्ट में बिजली चोरी की जा रही है। यहां सरकारी धन से दो नलकूप लगे हैं, जिनके पानी की सप्लाई सिर्फ रिसॉर्ट और खेतों के लिए की जाती है। रिसॉर्ट में 50 से ज्यादा एसी लगे हैं, लेकिन कनेक्शन सिर्फ पांच किलोवाट का है। जिसके बाद सिंचाई और बिजली विभाग के अफसरों की टीम ने एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में छापा मारा।

Recommended