कैश या कार्ड नहीं, चेहरे से पेमेंट कर रहे हैं चीनी लोग
  • 5 years ago
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत में काफी जोर है। पेटीएम, फोनपे, मोवी क्विक जैसे कई एप डिजिटल पेमेंट यहां मौजूद हैं। लेकिन पड़ोसी देश चीन में लोग अब एक कदम आगे चले गए हैं। वह पेमेंट के लिए वॉलेट या कार्ड पर निर्भर न होकर फेशियल पेमेंट की मदद ले रहे हैं। चीनी लोग सामान खरीदते हैं तो अपने चेहरे के जरिए पेमेंट करते हैं। अलीबाबा का फाइनेंशियल आर्म अली-पे इस सर्विस में सबसे आगे है। चीन के 100 शहरों में अलीपे की फेसियल रिकॉग्निशन तकनीक इस्तेमाल हो रही है। अगले तीन साल में तकरीबन 42 करोड़ डॉलर खर्च करेगी। अपने चेहरे को बैंक अकाउंट या डिजिटल पेमेंट सिस्टम से लिंक करना होता है
Recommended