Top News: एक Click में देखिए 12 बजे तक की Headlines

  • 5 years ago
Prime Minister Narendra Modi met Russian President Vladimir Putin in the morning and took a tour of the Zvezda ship-building complex on the first day of his two-day visit to Russia. PM Modi landed in the Russian city of Vladivostok around 4.30 am (IST). PM Narendra Modi is in Russia as the chief guest of the 5th Eastern Economic Forum.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के रूस दौरे पर हैं. मोदी ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम की बैठक में भाग लेने के लिए रूस के व्लादिवोस्तोक पहुंचे हैं. साथ ही पीएम यहां पर दोनों देशों के बीच के 20वें सालाना शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री आज कई अहम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता भी शामिल है.

#topnews #headline #BreakingNews

Recommended