श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस पर्व को मनाने के लिये सरकार की ओर से ओर से कई कार्यक्रम किये जा रहे है। लोगों की आस्था को देखते हुए सरकार ने इस को पर्याबरण को हरा भरा रखने के लिये एक विशेष कार्यक्रम तैयार किया है। जिस के तहत श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को देखते हुए पंजाब के प्रत्येक गांव में 550 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शहरों में जगह की कमी को देखते हुए नानक बगीची तैयार किये जा है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए एसएमओ डॉक्टर सुनील पाल ने बताया कि इसी कड़ी के तहत आज पठानकोट के सिविल अस्पताल में नानक बगीची के काम की शुरुआत की गई। जिस में एनसीसी के कैडेट्स के सहयोग के से 550 पौधे लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पर्याबरण को बचाने के लिये हम सभी को मिल कर प्रयास करना पड़ेगा।