चीलर नदी के पुल से बाइक सहित बहा युवक, लोगों ने बचाया

  • 5 years ago
शाजापुर. बुधवार शाम को हुई आधा इंच बारिश के बाद शहर से 2 किमी दूर ग्राम जाईहेड़ा के पास चीलर नदी पर बनी पुलिया से एक युवक बाइक सहित बह गया। युवक सब्जी लेकर गांव से सुबह मंडी के लिए निकला था। युवक को नदी में बहता देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाई ओर उसे बचा लिया और बाइक को तलाशने लगे। करीब 3 घंटे बाद ग्रामीणों ने नदी में से बाइक भी निकाल ली।

Recommended