Madhya Pradesh's Usain Bolt Rameshwar Gurjar finishes last in trials. After making headlines with his 100m timings, Rameshwar Gurjar, also dubbed as the Usain Bolt of Madhya Pradesh, has come a cropper in the trials conducted by the Sports Authority of India.
पिछले दिनों 100 मीटर की रेस करीब 11 सेकंड में पूरी करके देश भर में चर्चा का केंद्र बने मध्य प्रदेश के रामेश्वर गुर्जर भारतीय खेल प्राधिकरण यानी SAI के सीनियर कोचों के जरिये लिए गए ट्रायल्स में फिसड्डी साबित हुए. बीते दिनों 19 साल के गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो 100 मीटर की रेस करीब 11 सेकंड में पूरी करते हुए दिखाए दिए थे.