हिमाचल में हो रही भारी बरसात के कारण पठानकोट जलन्धर नेशनल हाई वे पर स्थित बाबा जगत गिरी आश्रम को जाने बाला रास्ता चक्की दरिया की भेंट चढ़ा। चक्की दरिया में आने वाले तेज बहाव के कारण लगातार भूमि कटाव हो रहा है। स्थानीय लोगो ओर आश्रम के सेवादारों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि इतना बड़ा नुकसान हो जाने के बाद भी अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने नही पहुंचा। इस सम्बंध में स्थानीय निवासी रानी देवी ओर डेरे के सेवादार कुलदीप ने बताया कि यह पानी रात के समय मे इतना बढ़ गया कि इस से दरिया के साथ लगती सड़क का कुछ हिस्सा पानी मे वह गया और बाकी की सड़क जमीन में धंस गई। अगर इसी तरह भूमि कटाव होता रहा तो नेशनल हाई वे की सड़क बना बना पुल भी इसकी भेंट चढ़ सकता है। प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द करवाई करते हुए इस की मुरमत शुरू कर देनी चाहिए।