Ravindra Jadeja, Poonam Yadav nominated for Arjuna Award | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
India's cricketer Ravindra Jadeja has been nominated for the Arjuna Award. He is one of the 19 players who have been nominated for this prestigious award. On the other hand, Women cricket team player Poonam Yadav will also be honoured with this award. Before this, wrestler Bajrang Poonia was selected for the Rajiv Gandhi Khel Ratna award. Jadeja has proved to be an important all-rounder for the Indian team. Ravindra Jadeja did very well in the World Cup in England. He tried his best to take India to win during the semi-final match against New Zealand, but the team lost in the end. However, Jadeja played an innings of 77 runs with the help of 4 fours and the 4 sixes in 59 balls to save India from a big defeat.


भारत के क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा को शनिवार को पुरस्कार चयन समिति द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वह उन 19 खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। वहीं महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनसे पहले पहलवान बजरंग पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुना गया था। जडेजा भारतीय टीम के लिए अहम आलराउंडर साबित हुए हैं। रविन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान भारत को जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश की थी, लेकिन अंत में टीम को हार मिली थी। हालांकि जडेजा ने 59 गेंदों में 4 चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेल भारत को बड़ी हार से बचाने का काम किया था।

#RavindraJadeja #PoonamYadav #ArjunaAward

Recommended