Article 370 हटने के बाद Kashmir घाटी में 19 से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज ! | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Since the removal of Article 370, a large number of security forces have been deployed in Jammu and Kashmir. Section 144 has been inforce in Jammu and Kashmir for more than 10 days and mobile services are shut down. Meanwhile, news is coming that some relief can be given in the valley areas. According to government sources, all schools and colleges can be opened in Kashmir from Monday (August 19). At the same time, government offices are also opening in Jammu and Kashmir on Friday.

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 10 दिनों से अधिक वक्त से जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू है और मोबाइल सेवा बंद है। इस बीच खबर आ रही है कि घाटी के इलाकों में कुछ राहत दी जा सकती है। सरकारी सूत्रों की मानें तो कश्मीर में सोमवार (19 अगस्त) से सभी स्कूल-कॉलेज खुल सकते हैं। वहीं, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सरकारी दफ्तर भी खुल रहे हैं।

#Article370 #KashmirSchools #ReopenSchools

Recommended