Jammu Kashmir में सरकार ने उठाए कदम, घरों तक पहुंचाई जा रहीं सब्जियां, अंडे और LPG | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
After the withdrawal of article 370, the first festival of Bakrid is to be celebrated in Jammu and Kashmir .. Where the situation is becoming normal in Jammu ... Curfew has been relaxed in many places in Kashmir .. Shopian, Pulwama, Anantnag and Sopore For example, strong security arrangements have been made in the area .. People are shopping around on Bakrid ... security arrangements have been made here .. People on the occasion of Bakrid on August 12 If there is no problem for the people, the administration has started making arrangements now ..

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में बकरीद का पहला त्यौहार मनाया जाने वाला है.. जम्मू में जहां हालात सामान्य होते जा रहे हैं... कश्मीर में कई जगहों पर कर्फ्यू में ढील दी गई है.. शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और सोपोर जैसे एरिया में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंताजम किए गए हैं.. बकरीद को लेकर लोग खरीदारी कर रहे हैं... यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.. 12 अगस्त को बकरीद के मौके पर लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो ऐसे में प्रशासन ने अब प्रबंध करने शुरू कर दिये हैं..

#article370 #Bakrid #JammuKashmir #Jammu #oneindiahindi