दिल्ली। देश में तीन तलाक को लेकर कानून बनने के बाद भी इससे जुड़े मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से है। यहां एक शौहर ने अपनी बीवी को वॉट्सऐप पर तीन तलाक दिया है। महिला की शिकायत के बाद बाड़ा हिंदूराव थाने की पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 'द मुस्लिम विमिन' (प्रटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज) ऐक्ट के सेक्शन 4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।