बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है, जिसका चेहरा देखते ही मां-बाप सहम गए। दरअसल, जन्म लेते ही बच्चा बुजुर्ग जैसा दिखने लगा। नवजात को देख आसपास के लोग आश्चर्य में पड़ गए। फिलहाल, बच्चे का इलाज जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर पीके श्रीवास्तव की देखरेख में चल रहा है। डॉक्टर का कहना है कि प्रोजेरिया बहुत ही रेयर बीमारी है। पूरी दुनिया में अब तक 250 से 300 बच्चे इससे पीड़ित हैं।